मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 जनवरी 2024): मशहूर शायर मुनव्वर राणा का रविवार को निधन हो गया। लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में बीते कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। रविवार को 71 साल की आयु में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा को साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। हालाकि, सरकार से नाराजगी के बाद उन्होंने अपना सम्मान लौटाने का ऐलान किया था। वह लंबे समय से बीमार थे, उन्हें गले का कैंसर था। बेटी सोमैया राणा ने मीडिया को बताया कि सोमवार को उनकी वसीयत के मुताबिक लखनऊ में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। राणा के परिवार में उनकी पांच बेटियां और एक बेटे हैं।

बता दें कि मुनव्वर राणा का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। उन्हें उर्दू साहित्य और भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है। 2014 में उन्हें साहित्य अकादमी सम्मान से नवाजा गया था।।