टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 जनवरी 2024): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को सोमवार से फिर से खोल दिया गया है। इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने आज रविवार को एक आदेश जारी किया है।
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि “यह निर्देशित किया जाता है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी छात्र 15/01/2024 (सोमवार) से अपने संबंधित स्कूलों में फिजिकली वापस कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं।”
आदेश में कहा गया है कि “हालांकि, मौजूदा कोहरे की स्थिति को देखते हुए एहतियात बरतते हुए अगले निर्देश तक कोई भी स्कूल (डबल शिफ्ट स्कूल सहित) सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे से बाद कक्षाएं नहीं होंगी।”