टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 जनवरी 2024): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चला रही है।
शहादरा के डीसीपी रोहित मीना ने कहा कि “26 जनवरी को देखते हुए, हमने व्यापक व्यवस्था की है। हम लोगों को किरायेदार-नौकर सत्यापन अभियान और सिम कार्ड के नए नियमों के बारे में शिक्षित कर रहे हैं।”
डीसीपी ने आगे कहा कि “साथ ही साथ आज के थ्रेड्स और उन थ्रेड्स को कैसे कम किया जा सके इसको लेकर अलग-अलग सिक्योरिटी गार्ड और इंचार्ज को अवगत कराया। हम लगातार सभी हितधारकों के संपर्क में हैं।”