टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 जनवरी 2024): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को आज बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया को झटका लगा है। कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी है।
बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च, 2023 को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।