AAP-कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कसा तंज, कहा- ‘आज वे भ्रष्ट पार्टियों की गोद में बैठे हैं’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 जनवरी 2024): आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सोमवार को सीट के बंटवारे को लेकर बैठक की। बैठक के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की हैं। हालांकि दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना है कि वे लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। वहीं अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सीट बंटवारे की बैठक पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि 1984 दंगों के लिए राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए क्या अब उन्होंने इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर समझौता कर लिया है? जिन्होंने अन्ना हजारे के नेतृत्व में वादा किया था कि हम कांग्रेस के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे और भ्रष्ट पार्टियों के खिलाफ जाएंगे।”

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि “आज वे भ्रष्ट पार्टियों की गोद में बैठे हैं। कांग्रेस नेता दिल्ली में संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के पोस्टर चिपकाएं कि वे भ्रष्ट हैं। शराब घोटाले से उन्हें कितना पैसा मिला है जिसके कारण वे चुप बैठे हैं।”

बता दें कि यह बैठक कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर हुआ था। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद मुकुल वासनिक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश शामिल हुए थे। तो वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए थे।