एक्सलेंसी अवार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, डॉक्टर्स और ट्रस्ट के सदस्यों को दी बधाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 जनवरी 2024): दिल्ली के नजफ़गढ़ के काज़ीपुर गाँव में डॉक्टर अमन यादव मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज सोमवार को एक्सलेंसी अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने काज़ीपुर गाँव के सभी डॉक्टर्स और ट्रस्ट के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इससे संबंधित तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है।कैलाश गहलोत ने पोस्ट में कहा है कि “नजफ़गढ़ के काज़ीपुर गाँव में डॉ अमन यादव मेम्रियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक्सलेंसी अवार्ड वितरण कार्यक्रम में आज जाना हुआ। ट्रस्ट द्वारा MBBS और MD डॉक्टर्स को एक्सलेंसी अवार्ड दिए गए और ऐसे कार्यक्रम करना एक अच्छी पहल है।”

परिवहन मंत्री ने आगे कहा कि “काज़ीपुर गाँव से सभी डॉक्टर्स को बधाई और ट्रस्ट के सभी सदस्यों को मेरी तरफ़ से शुभकामनाएँ। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ट्रस्ट भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डॉक्टर्स को प्रोत्साहित करती रहे।”