एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर प्रतिभावान युवाओं के मूल्यों, आशाओं और विचारों का संगम है: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जनवरी 2024): राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर 2024 शनिवार को दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड के डीजीएनसीसी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार शामिल हुए।

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में एनसीसी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि “यह शिविर जो हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से हजारों चयनित कैडेटों को एक साथ लाता है, भारत की विविधता में एकता की भावना का एक प्रमाण है।”

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने आगे कहा कि “यह आयोजन केवल कैडेटों की एक सभा नहीं है, यह प्रतिभाशाली युवा दिमागों की आकांक्षाओं, मूल्यों, आशाओं, महत्वाकांक्षाओं, विचारों और उत्साह का संगम है।”