दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ स्वाति मालीवाल ने दिया इस्तीफा, कहा – लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जनवरी 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकित किए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्वाति मालीवाल ने इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि अपना हर दिन दिल्ली और देश की भलाई को समर्पित किया है।

स्वाति मालीवाल ने पोस्ट में कहा कि पल दो पल मेरी कहानी है। आज नम आँखों से दिल्ली महिला आयोग को अलविदा कहा। 8 साल कब बीत गये पता नहीं चला। यहाँ रहते हुए बहुत उतार चढ़ाव देखे। अपना हर दिन दिल्ली और देश की भलाई को समर्पित किया। लड़ाई ख़त्म नहीं हुई है, अभी बस शुरुआत है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया है। साथ ही पार्टी ने मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया है।