संजय सिंह को दुबारा राज्यसभा भेजने की तैयारी में आम आदमी पार्टी, बीजेपी प्रवक्ता ने बोला जोरदार हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जनवरी 2024): आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आप ने राज्यसभा सांसद के लिए फिर से नामांकित किया है क्योंकि उनका वर्तमान कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इस संबंध में संजय सिंह के हस्ताक्षर लेने की अनुमति के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया है।

संजय सिंह को आम आदमी पार्टी दोबारा राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है तो वहीं भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाया है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की संजय सिंह को पुनः राज्य सभा के लिए नामांकित करके आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दर्शा दिया है की वह संजय सिंह के भ्रष्टाचार में बराबर के भागीदार हैं।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का निर्णय लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की दो महिला नेताओं के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को शांत करने का प्रयास किया है। कपूर ने कहा है की जब से आतिशी का मंत्री मंडल में कद बढ़ रहा था तब से स्वाति मालीवाल सड़कों पर महिलाओं के लिए स्ट्रीट लाइट आभाव जैसे मुद्दे उठा कर आतिशी को असहज कर रही थी।