पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर छापेमारी के दौरान हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जनवरी 2024): पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर छापेमारी के दौरान हमला किया गया और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमले के दौरान घायल हुए टीम के सदस्यों को कोलकाता के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में बेहद तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई है।

पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, “संदेशखाली में जो हुआ उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। यह सिर्फ एक केंद्रीय एजेंसी ईडी की टीम पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे संविधान पर हमला है।पश्चिम बंगाल में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हम जांच करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। जब किसी राज्य में बार-बार ऐसी घटनाएं होती हैं तो इससे पता चलता है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो रही है।”

बता दें कि ईडी की टीम पर यह हमला तब हुआ जब उनकी टीम राशन घोटाले के सिलसिले में उत्तर 24 परगना में दो ब्लॉक स्तर के नेताओं शाहजहां शेख और शंकर अध्या और उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर छापेमारी कर रही थी।