‘आजादी के 75 साल बाद दलहन का आयात सम्मानजनक नहीं है’: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah BIP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जनवरी 2024): केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुरूवार को दिल्ली में NAFED और NCCF द्वारा आयोजित “दलहन में आत्मनिर्भरता” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने तुअर दाल खरीद पोर्टल लॉन्च किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “आज की ये शुरूआत आने वाले दिनों में कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाने वाली शुरूआत है। ये बात सही है कि मूंग और चने में हमने आत्मनिर्भरता प्राप्त की है लेकिन बाकी दलहन में हम आज भी आयात करते हैं। भारत जैसे कृषि प्रधान देश में जहां पानी की कृपा बढ़ रही है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि “2023 में आजादी के 75 साल बाद दलहन का आयात करना हमारे लिए सम्मानजनक नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि के क्षेत्र में दलहन का उत्पादन करने वाले किसानों पर एक महत्वपूर्ण जिम्मा डाला है कि 2027 तक दलहन के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो।”