केजरीवाल पर गिरफ्तारी की लटकी तलवार, सीएम बोले- बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जनवरी 2024): दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले में पूछताछ के लिए लगातार तीसरी बार ED के समन को ठुकराने के बाद अरविंद केजरीवाल सवालों के घेरे में है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ईडी द्वारा भेजा गया समन निराधार है राजनीति से प्रेरित है। ईडी तीसरी समन ठुकराने के बाद चौथी समन भेजने की तैयारी में है।

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला। ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है। अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे समन भेजा गया है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है। कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।