दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने फर्जी लैब टेस्ट मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जनवरी 2024): दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही हैं। वहीं अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक और मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। उपराज्यपाल ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी लैब टेस्ट मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है‌। दिल्ली एलजी कार्यालय की ओर से यह जानकारी गुरूवार को दी गई है।

दिल्ली एलजी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में ‘भूत मरीजों पर फर्जी लैब टेस्ट’ मामले में एक और सीबीआई जांच की सिफारिश की है। मरीजों के प्रवेश को चिह्नित करने के लिए नकली/गैर-मौजूद मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया है।