हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में सुप्रीम कोर्ट से अडानी को मिली राहत, अमीरों की लिस्ट में भी ऊपर चढ़े

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जनवरी 2024): अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए बुधवार का दिन खुशियों की चौतरफा सौगात लेकर आया। हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही अडानी ग्रुप के शेयर रॉकेट बन गए। ग्रुप के शेयरों में करीब 12 पर्सेंट तक तेजी आई और ग्रुप का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी आने से अडानी की नेटवर्थ में भी 4.01 अरब डॉलर यानी करीब 3,34,06,70,85,000 रुपये की उछाल आई और यह 89.9 अरब डॉलर पहुंच गई। इसके साथ ही वह अमीरों की लिस्ट में एक स्थान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.64 अरब डॉलर की रेकॉर्ड तेजी आई है जबकि पिछले साल वह सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने वाले शख्स थे।