‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ पर दिल्ली एलजी वीके सक्सेना बोले- ‘दिल्ली के गाँव बहुत सारे मुद्दों से जूझ रहे हैं’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 जनवरी 2024): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज मंगलवार को ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ पर देहात के लोगों के साथ संवाद किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उपराज्यपाल ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में सब कुछ विश्वस्तरीय होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि “दिल्ली के गाँव बहुत सारे मुद्दों से जूझ रहे हैं। मैं दिल्ली के गाँवों में जाता रहता हूँ और मैंने देखा है कि वहाँ सड़कों के मुद्दे हैं। स्वच्छता के मुद्दे हैं और कुछ गाँवों में स्कूलों के मुद्दे भी हैं। दिल्ली भारत की राजधानी है इसलिए दिल्ली में सब कुछ विश्वस्तरीय होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है।”

उपराज्यपाल ने आगे कहा कि “दिल्ली के गांवों में बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है। पिछले साल, मैंने 5 गांवों को गोद लिया था और वहां बहुत काम किया गया है। हर गांव में अच्छी सड़कें, साफ नाली, स्ट्रीट लाइट, पुलिस चौकी, खेल सुविधाएं, औषधालय जैसी बुनियादी जरूरतें होनी चाहिए।”