देश में कोविड-19 के 636 नए मामले आए सामने, 3 लोगों की मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 जनवरी 2024): भारत में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 636 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। तो वहीं अभी कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,394 हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 548 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,44,76,150 हो गया है। तो वहीं देश में रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में रविवार को कोविड-19 के 841 नए मामले आए थे। तो वहीं कल की तुलना में कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।