टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 दिसंबर 2023): नए साल का स्वागत करने के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार हो गई है। नए साल के जश्न के मद्देनजर दिल्ली फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट द्वारा भी कई इंतजाम किए गए हैं ताकि इस दौरान कोई भी घटना ना हो। फायर सर्विसेज विभाग द्वारा किए गए इंतजामों पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि “हमने 13 प्रमुख स्थानों की पहचान की है जहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने और आग बुझाने के लिए मौजूद रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति या आग की घटना के मामले में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए इंजन वहां तैनात रहेंगे। पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं और सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।”