टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 दिसंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में आज रविवार सुबह शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिला, जिससे दृश्यता कम हो गई। घने कोहरे के कारण आज भी यातायात से लेकर उड़ानें और ट्रेन सेवा प्रभावित हुई। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। IMD ने अगले 7 दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है। साथ ही बताया है कि पूरे हफ्ते दिल्ली में कोहरा बना रहेगा।
तो वहीं दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 425, द्वारका-सेक्टर 8 में 425, आरके पुरम में 426, मुंडका में 431 है।
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।