टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 दिसंबर 2023): केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति इरानी आज शुक्रवार को अमेठी पहुंची। जहां एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक उनके पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं और वह अपने पैसे के लिए कई महीनों से डीआईओएस ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीआईओएस को फोन लगाकर फटकार लगाई।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के रामदैपुर गांव में आयोजित चौपाल में जनमानस की शिकायत सुन रही थी तभी एक बुजुर्ग शिक्षक अपनी शिकायत लेकर मंत्री के सामने आए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सेवा निवृत्त शिक्षक के बकाया भुगतान को लेकर डीआईओएस को फोन कर फटकारा और कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षक के सभी बकाया राशि के भुगतान को जल्द से जल्द करके अवगत कराओ। साथ ही उन्होंने कहा कि जब आप सांसद से 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्या हाल किया होगा? इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि बुजुर्ग व्यक्ति, इस कड़ाके की ठंड में आपसे आकर अपना अधिकार मांगे तो कृपया करके आप उसे उसका अधिकार दे दीजिए।