टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 दिसंबर 2023): राजधानी दिल्ली में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन वेरिएंट का मामला पाया गया है। यह जानकारी बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी है।
दिल्ली में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट JN.1 के पहले मामले पर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि “हमने परीक्षणों की संख्या बढ़ा दी है। कल हमने निजी और सरकारी अस्पतालों में 636 परीक्षण किए। कल 3 जीनोम अनुक्रमण परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें से दो पुराने ओमीक्रॉन वेरिएंट थे और एक जेएन.1 था।”
उन्होंने आगे कहा कि “नया वेरिएंट हल्का है और इससे लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। JN.1 वेरिएंट वाली मरीज को पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह अब स्वस्थ है। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में फिलहाल JN.1 वेरिएंट का कोई मरीज नहीं है।”