टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 दिसंबर 2023): संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी देकर सभी आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है। इस मामले की सुनवाई 2 जनवरी 2024 को होगी।
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, जिसमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद, अमोल शिंदे, मास्टरमाइंड ललित झा और महेश कुमावत शामिल है। फिलहाल ये सभी आरोपी पुलिस हिरासत में है।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए थे। फिर उन्होंने कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए थे।