टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 दिसंबर 2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज बुधवार को नई दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (आईएलबीएस) के नौवें दीक्षांत समारोह में भाग लिए। इस बात की जानकारी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर तस्वीरें साझा करके दी है।
उपराज्यपाल ने एक्स पर कहा है कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी की गरिमामयी उपस्थिति में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (आईएलबीएस) के 9वें दीक्षांत समारोह में भाग लेना सौभाग्य की बात थी। इस अवसर की शोभा बढ़ाने और आईएलबीएस को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रपति को मेरा हार्दिक आभार।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि मैंने इस अवसर पर आईएलबीएस को, जो पहले से ही एक उत्कृष्ट संस्थान है, अंगदान के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने और जीवन बचाने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही उपराज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित स्नातक छात्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के आह्वान 47 में शामिल होने का अनुरोध किया है और उनसे लक्ष्य को पहले से प्राप्त करने की दिशा में काम करने के लिए कहा है।