देश में JN.1 COVID वैरिएंट के अबतक 109 मामले आए सामने, इन राज्यों में सबसे अधिक मामले

Covid Test

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 दिसंबर 2023): देश में कोरोना वायरस के JN.1 वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 26 दिसंबर को देश में कुल 109 जेएन.1 COVID वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। इसमें गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले शामिल हैं। वहीं, 25 दिसंबर को जेएन.1 वैरिएंट के 69 मामले सामने आए थे।