टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 दिसंबर 2023): महानगरों में आपने तो प्लेन वाले रेस्टोरेंट में खाना जरूर खाया होगा लेकिन अब भारतीय रेलवे आपको रेलवे कोच में बैठकर खाना खाने का सुनहरा मौका देने जा रही है। राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार और सरोजिनी नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के तरफ से एक ट्रेन कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील किया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड वीआईपी पार्किंग के समीप एक ट्रेन कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है यह खास पल यात्रियों और आम लोगों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से की गई है। रेलवे स्टेशन पर बने इस ट्रेन कोच रेस्टोरेंट में कोई भी व्यक्ति बिना टिकट प्रवेश कर सकता है और विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठा सकता है।
भारतीय रेलवे ने कुछ महीने पहले विभिन्न स्टेशनों के बाहर विमान रेस्तरां की तर्ज पर रेलवे कोच रेस्तरां खोलने का निर्णय लिया था। सरकार की इस पहल पर देश के कई रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोले जा रहे हैं। दिल्ली के चार स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच रेस्टोरेंट बनकर तैयार है और आने वाले एक से दो दिनों में यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट साइड बने इस रेलवे कोच रेस्टोरेंट में कुल 48 लोगों की बैठने की क्षमता है। यह रेलवे कोच रेस्टोरेंट पूरे तरीके से वातानुकूलित है। इस रेलवे कोच रेस्टोरेंट के अंदर आसमान के तारों जैसा एलइडी लाइट लगाया गया है जिस रात में आपको फील होगा कि आप आसमान तले बैठकर खाना खा रहे हैं। रेलवे कोच रेस्टोरेंट के अंदर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है।
रेलवे कोच रेस्टोरेंट को शानदार पेंटिंग से सजाया गया है जिसमें आपको दिल्ली का लाल किला, इंडिया गेट, लोटस टेंपल, अक्षरधाम मंदिर के साथ जंतर मंतर कि इमारत नजर आएगी। रेलवे कोच रेस्टोरेंट के अंदर महात्मा गांधी की ऐतिहासिक दांडी यात्रा की भी एक पेंटिंग लगाई गई है। सूत्रों के मुताबिक खाने में वेज और नॉनवेज दोनों आइटम आपको मिलेंगे।
रेलवे कोच रेस्टोरेंट में कोई भी यात्री या आसपास के लोग इसमें बिना टिकट जा सकते हैं और व्यंजनों का लुक उठा सकते हैं। यह रेलवे कोच रेस्टोरेंट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड के तरफ वीआईपी पार्किंग के बगल में लगाया गया है। रेलवे कोच रेस्टोरेंट को रेलवे स्टेशन से बाहर इसलिए रखा गया है कि कोई भी व्यक्ति बिना प्लेटफार्म टिकट के भी आसानी से रेस्टोरेंट में पहुंच सकता है।
रेलवे कोच रेस्टोरेंट में तीन गेट बनाए गए हैं पहला गेट फ्रंट से है जिससे लोगों की एंट्री होगी, दूसरा गेट बैक साइड में है जिससे लोग एग्जिट करेंगे। रेस्टोरेंट के राइट साइड से एक गेट सीधा हाईटेक रेस्टोरेंट किचन से कनेक्ट किया गया है। किचन और रेलवे कोच रेस्टोरेंट को आपस में कनेक्ट किया गया है।।