इंडिया ब्लॉक एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बीजेपी के पास कोई रास्ता नहीं हैं : आप नेता सौरभ भारद्वाज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 दिसंबर 2023): 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने के लक्ष्य पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि “अब तक बीजेपी का वोट शेयर 40 से भी कम था। अगर पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए और इंडिया ब्लॉक एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बीजेपी के पास कोई रास्ता नहीं है।”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि “अगर भारतीय जनता पार्टी को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिले तो वह हार जाएगी। तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के वोटों का टोटल बीजेपी से ज्यादा था ऐसी स्थिति में बीजेपी लोकसभा चुनाव कैसे जीतेगी, यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती है।”