देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले!, जानें दिल्ली में प्रतिदिन कितने मामले आ रहे सामने

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 दिसंबर 2023): दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में एक बार फिर कोराना के मामले बढ़ने लगे है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोमवार को बताया कि प्रतिदिन कोरोना के तीन से चार मामले आते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “कोविड के मामले केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में अधिक बढ़ रहे हैं। हम लोग भी टेस्टिंग कर रहे हैं। हमें प्रतिदिन केवल तीन से चार मामले ही मिलते हैं जो एक प्रतिशत से भी कम है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।”

बता दें कि बीते 24 घंटे में देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4054 तक पहुंच गया है। एक दिन पहले एक्टिव मामले 3742 दर्ज किए गए थे। तो वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के प्रतिदिन तीन से चार मामले आते हैं।