‘जितनी आप नफरत फैलाओगे, INDIA गठबंधन उतना मोहब्बत फैलाएगा’, मोदी सरकार पर हमलावर हुए राहुल गांधी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 दिसंबर 2023): INDIA गठबंधन के दलों ने शुक्रवार को सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना किया। यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, आरजेडी सांसद मनोज झा, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में हुई सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए। जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई। वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए? उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी! इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप नफरत फैलाओगे। उतना INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा।”

तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है। अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था। तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या मैं ऐसा कहूं?”

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 146 सांसदों को निलंबित किया गया था, जिसमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद शामिल थे। इन सांसदों को दोनों सदनों में हंगामा करने और कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में निलंबित किया गया था, जबकि वे संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे। विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के मामले में आज इंडिया गठबंधन पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।