जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू, तमाम चीजों पर हो सकता है बड़ा फैसला

जीएसटी पर लगातार विपक्ष की ओर से आलोचना झेल रही केंद्र सरकार अब छोटे व्यापारियों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी करन में लगी हुई हैं। जिसके चलते ही जीएसटी काउंसिल बैठक के दौरान सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योगों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए राहत मिलने के असर हैं। वहीं, इसके साथ ही बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सभी चिंताओं को लेकर बैठक हुई थी। इतना ही नहीं छोटे व्यापारियों को तिमाही के आधार पर जीएसटी भरने की छूट दी जा सकती है। साथ ही छोटे व्यापारियों को जीएसटी के अनुपालन में भी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके चलते जीएसटी का अनुपालन मार्च 2018 तक टाले जाने की संभावना है। इसके अलावा इस बैठक में निर्यातकों को भी राहत मिल सकती है।

इन तमाम चीजों पर भी हो सकता है फैसला

– छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी, छूट की स्लैब को 75 हज़ार से बढ़ाकर 1.5 करोड़ तक किए जाने की संभावना है।

– टैक्सटाइल इंडस्ट्री को भी इस बैठक के दौरान बड़ी राहत मिल सकती है।

– पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के अंदर लाने की प्रक्रिया पर विचार किया जा सकता है।

– छोटे टैक्सपेयर पर बोझ को कम करने को लेकर भी कुछ काम किया जा सकता है।

– कम्पोज़िशन स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन को दोबारा खोला जा सकता है।