टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 दिसंबर 2023): दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था, जिसे सीएम केजरीवाल ने ‘अवैध’ और राजनीति से प्रेरित बताया है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 18 दिसंबर को समन भेजा। जिसके मुताबिक 21 दिसंबर को केजरीवाल को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया।
ED का समन अवैध और राजनीति से प्रेरित है: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ED के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को यह समन वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीवन जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।”
पहले भी ED भेज चुका है समन
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ED दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पहले 2 नवंबर को बुलाया था। लेकिन उस समय भी केजरीवाल ने ED के नोटिस को गैर कानूनी बताते हुए हाजिर होने से इनकार कर दिया था।।