वाद -विवाद करने और सरकार के गलत कामों की आलोचना करने के लिए ही सदन में आते हैं: प्रमोद तिवारी, कांग्रेस नेता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को 12वां दिन है। शीतकालीन सत्र के 12वें दिन संसद की सुरक्षा में चूक की घटना और 92 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव हो गया है, जो अभी भी जारी है। इस मामले में विपक्ष बार-बार केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे है।

92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि “हम सदन में क्यों आते हैं, वाद-विवाद करने के लिए। सरकार कोई गलत काम करे तो उसकी आलोचना करने के लिए, तो वे हमें निकालकर यह नहीं तय कर सकते कि सदन में हमारी आवाज़ खामोश हो जाए। हम अंतिम पल तक पूरी शक्ति के साथ लोकतांत्रिक ढंग से लड़ेंगे।”

बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर विपक्ष ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा के कुल 92 सांसदों के निलंबित कर दिया गया।