विपक्षी सांसदों को निलंबित कर सभी लोकतांत्रिक प्रणालियों को कूड़ेदान में फेंक दिया: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज सोमवार को 11वां दिन है।शीतकालीन सत्र के 11वें दिन संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया। तो वहीं विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने सरकार पर जवाबदेही से भागने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि “13 दिसंबर 2023 को संसद पर एक हमला हुआ, आज फ़िर मोदी सरकार ने संसद और लोकतंत्र पर हमला किया है। तानाशाही मोदी सरकार द्वारा अभी तक 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर, सभी लोकतांत्रिक प्रणालियों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “हमारी दो सरल और सहज माँगे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में गंभीर उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए। इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री जी अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं। गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं। लेकिन, भारत की संसद जो देश के पक्ष-विपक्ष दोनों, पक्षों का प्रतिनिधित्व करती है, यहाँ भाजपा अपनी जवाबदेही से भाग रही है ! ”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “विपक्ष-रहित संसद में मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को बिना किसी चर्चा-बहस या असहमति से बहुमत के बाहुबल से पारित करवा सकती है !”