महिला की मौत मामले में परिवहन मंत्री ने DMRC के एमडी को लिखा पत्र, तय समय में मांगी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 दिसंबर 2023): दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज सोमवार को 14 दिसंबर को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की मौत के मामले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एमडी को पत्र लिखा है। मंत्री ने तय समय में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर DMRC को लिखे पत्र को शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पोस्ट में कहा है कि “इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर 14 दिसंबर को एक महिला यात्री के ट्रेन के बंद दरवाज़े में कपड़े फँसने के कारण घसीटे जाने और बाद में उनकी मौत होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए, आज मैंने इस संबंध में DMRC के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर निर्धारित समयावधि के भीतर जाँच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।”

कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि “मृतक महिला विधवा थी और उनके 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। बच्चों की शिक्षा और उनकी देखभाल के लिए मैंने DMRC को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिये हैं।”