Breaking: लोकसभा के बाद राज्यसभा सांसदों पर गिरी गाज, 45 सांसद सस्पेंड!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को लोकसभा सांसदों के बाद अब राज्यसभा में भी सांसदों पर एक्शन जारी रहा। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में 45 सांसदों को शेष बचे हुए सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित सांसदों में कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ राज्यसभा सांसद शामिल हैं।

इन सांसदों को किया निलंबित

जिन राज्य सभा सांसदों को शेष बचे हुए शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया है उनमें प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, डॉ. अमी याग्निक, नारणभाई जे. राठवा, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, शक्ति सिंह गोहिल, के.सी.वेणुगोपाल, रजनी अशोक राव पाटिल, रंजीता रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुखेन्दु शेखर रे, मोहम्मद नदीमुल हक शामिल हैं।।