संसद सुरक्षा चूक की घटना पर लोकसभा स्पीकर बोले- ‘यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज सोमवार को 11वां दिन है।शीतकालीन सत्र के 11वें दिन संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर लोकसभा में बहस किया गया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी की। इस मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर है और दोनों सदनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं।

लोकसभा में कार्यवाही के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि “यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है। मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं।”

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए थे। फिर उन्होंने कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए थे। इसके बाद सदन में हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।