दिल्ली पुलिस ने डार्क वेब पर निजी जानकारी बेचने के आरोप में चार को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 दिसंबर 2023): दिल्ली पुलिस साइबर यूनिट को ICMR डेटा लीक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस साइबर यूनिट ने डार्क वेब पर भारतीयों की निजी जानकारी बेचने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दी है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि “आरोपियों को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डेटा बैंक से डेटा लीक हो गया और डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दिया गया था।”

पुलिस ने कहा कि “अक्टूबर में उल्लंघन का पता चला था, जिसमें आधार और पासपोर्ट विवरण को डार्क वेब पर बेचने की पेशकश की गई थी।” दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।