टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 दिसंबर 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर सिविल लाइन के सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि “शाम हो रही थी। जब इस ट्रॉमा सेंटर में हम पहुंचे तो सेंटर की हालत खराब नजर आई, सफाईकर्मी और डॉक्टर्स की भारी लापरवाही देखने को मिली। मरीज़ों का ध्यान ठीक से नहीं रखा जा रहा था।”
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “एक मरीज का तो इतना बुरा हाल था, रोजाना उसे सर्जरी करने के लिए भूखा रहने के लिए बोलते थे और सर्जरी भी नहीं करते, इस तरह 5 बार उसे भूखा रखा गया। केजरीवाल जी दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। किंतु कुछ डॉक्टर और स्टाफ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर रहे।”
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “यह सब देख मन बड़ा दुखी हुआ, डॉक्टर और स्टाफ की फटकार लगाई और मरीजों का जल्द से जल्द इलाज करने तथा सभी मरीजो को नए कंबल देने के निर्देश दिए।”