दिल्ली के विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी! केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया MLA फंड

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 दिसंबर 2023): दिल्ली के विधायकों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने विधायकों को मिलने वाले MLA फंड की राशि को बढ़ा दी है। अब विधायकों को विधानसभा के विकास कार्यों के लिए 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पहले विधायकों को विकास कार्य के लिए 4 करोड़ रुपये मिलते थे। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को दी है।

दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक विधायक के लिए दिल्ली विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है। MLA फंड का इस्तेमाल विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए करते हैं।

सत्र के दौरान सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में 100 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित किया जाएगा।