टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 दिसंबर 2023): दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुड़ी समेत बीजेपी के विधायकों ने ठंड से हो रही मौतों का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने दावा किया है कि सर्दी के कारण दिल्ली की सड़कों पर 203 लोगों की मौत हो गई है। इस पर चर्चा कराई जाए और दिल्ली के मुख्यमंत्री इस पर सदन में आकर जवाब दें। इस पर स्पीकर ने कहा कि यह मुद्दा विषय सूची में नहीं है इसलिए इस पर चर्चा नहीं कराया जा सकता है। सदन में हंगामे के बीच बीजेपी के चार विधायकों को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “उन्होंने सदन में जो दस्तावेज़ दिए उनमें नवंबर की शुरुआत का डेटा दिखता है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि इन लोगों की मौत या तो सड़क दुर्घटना में हुई है या फिर हत्या आदि में, क्योंकि चोट के निशान दिख रहे हैं। दिल्ली में ठंड एक हफ्ते पहले ही शुरू हो गई थी। दिल्ली में नवंबर में ठंड नहीं है। ये ठंड से होने वाली मौतों का आंकड़ा नहीं है। बीजेपी झूठ फैला रही है।”