संसद सुरक्षा चूक की घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- ‘यह संवेदनशील मामला है और विपक्ष को इसे समझना चाहिए’

Prahladh Joshi

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज शुक्रवार को दसवां दिन है। शीतकालीन सत्र के दसवें दिन संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया जा रहा है। इस मामले में विपक्षी दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दोनों सदनों में बयान की मांग कर रहे हैं।

कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद सुरक्षा चूक की घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि “अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर जो भी आदेश दिए हैं, उस आदेश का सरकार पालन कर रही है। मामला कोर्ट में है, उच्च स्तरीय जांच चल रही है। यह संवेदनशील मामला है और उन्हें (विपक्ष को) इसे समझना चाहिए।” ‌

बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने कल गुरुवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। इसके बाद संसद से कुल 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसमें 13 लोकसभा के और 1 राज्यसभा के सांसद शामिल है।।