टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 दिसंबर 2023): राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन में कल हुए सुरक्षा उल्लंघन पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को गुरुवार को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि “13 दिसंबर 2023 को लोकसभा चैंबर और संसद परिसर में हुई संसद सुरक्षा का उल्लंघन हाल के दिनों में एक बहुत ही गंभीर मामला है।”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए, मैं संसद में भारतीय दलों के नेताओं के परामर्श से इस विचार पर पहुंचा हूं कि यह मामला इतना महत्वपूर्ण है कि इसे राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के नियमों और प्रक्रिया के नियम 267 के तहत उठाया जाना चाहिए।”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा, “इसके अलावा, जब तक गृह मंत्री इस मामले पर बयान नहीं देते और उसके बाद नियम 267 के तहत चर्चा नहीं होती, तब तक सदन में कोई अन्य कार्य करने या यहां तक कि किसी अन्य तरीके से “इस मामले को सुलझाने” की दृष्टि से कोई बैठक करने का कोई मतलब नहीं है।”