वर्ल्ड वाइड अचीवर्स द्वारा “हेल्थ केयर अचीवर्स अवार्ड-2023” समारोह का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 दिसंबर 2023): वर्ल्ड वाइड अचीवर्स द्वारा “हेल्थ केयर अचीवर्स अवार्ड- 2023” समारोह का आयोजन मंगलवार, 12 दिसंबर को होटल शंग्रीला इरोज में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रदीप चौधरी एवं सृष्टि त्यागी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय; उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथियों के दीप प्रज्वलन के बाद गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में डॉक्टर के एक पैनल ने अनेक बीमारियों और उनकी रोकथाम तथा हेल्थ केयर इश्यूज के ऊपर कम दवाइयां लेकर भी कैसे फिट रह सकते हैं इस विषय पर चर्चा किया। इस पैनल में सभी विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे उसके बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा डॉक्टरों को “हेल्थ केयर अचीवर्स अवार्ड 2023” से नवाजा गया।

अवार्ड पाने वालों में डॉक्टर मानव अग्रवाल, कार्डियोलॉजिस्ट; डॉक्टर एल कांत एचडी कांत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल; डॉक्टर ब्रह्मानंद सतपति, डॉक्टर ऋषि राज चंदू, डॉक्टर किरण राव ओखरेला, डॉक्टर अरुण कुमार डिंडी, नेफ्रोलॉजिस्ट; डॉक्टर अरुण कुमार बंसल, कैंसर स्पेशलिस्ट; डॉक्टर दयाल प्रताप, यूरोलॉजिस्ट; डॉक्टर गीतांजलि हॉर्स, डॉ से जवाहर, आयुर्वैदिक सेंटर; डॉक्टर ऋषभ राज व्यास, होम्योपैथिक; डॉक्टर आनंद हेल्थ एंड फैमिली कोच; डॉ. दीपा सिंह, क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट; डॉक्टर सैयद उस्मान, यूरोलॉजिस्ट; डॉक्टर आलोक कुमार, डॉक्टर राहुल चौधरी, आई सर्जन, फिम्स हॉस्पिटल; डॉक्टर राजीव मनाली, सूट हॉस्पिटल; डॉक्टर निशांत नागपाल, गैस्ट्रोलॉजिस्ट; डॉक्टर सौरभ ऋषि राज राव, डॉ दिलीप चौधरी, डायरेक्टर ,डॉक्टर देबू चौधरी, डायरेक्टर, डॉक्टर शोभा चौधरी, डॉ अजय शुक्ला, डॉक्टर बंगाली स्वामी, डॉक्टर धीरज दुबे, डॉक्टर मुर्शद अली, डॉक्टर अग्रवाल और सिंगर शंकर साहनी थे।

अंत में मशहूर सिंगर शंकर साहनी की गजल के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ।।