गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया औचक निरीक्षण, कहा – बाकी अस्पतालों को सीखना चाहिए

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 दिसंबर 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज बुधवार को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की सराहना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी अस्पतालों को इस अस्पताल से सीखना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी है।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट में लिखा है, “माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के दिशा-निर्देशन में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की स्वच्छता, ओपीडी, फार्मेसी से लेकर दवाइयां के स्टोर रूम तक हमने सब जगह अच्छे से जांच की। जब हम पहुंचे तो अस्पताल हमें साफ सुथरा नजर आया।”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि “दवाइयां की अकाउंटबिलिटी और उपलब्धता की जांच की गई, हमें पता चला जब भी स्टोर रूम से दवाइयां निकालते हैं, उसके बाद ताले पर सील लगा दी जाती हैं, ताकि दवाइयां की अकाउंटबिलिटी में गड़बड़ी ना हो, बाकी अस्पतालों को इस अस्पताल से सीखना चाहिए। मुख्यमंत्री जी की विश्व स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हम औचक निरीक्षण करते रहते हैं।”