टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 दिसंबर 2023): संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आगे कहा कि “उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी। सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।”
बता दें कि लोकसभा में बुधवार की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, जिसके बाद अफरातफरी मच गया। इसके बाद स्प्रे से धुआं फैला दिया। तो वहीं दो अन्य लोग संसद के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। संसद के अंदर हंगामा करने वाले दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के तौर पर हुई है। ये दोनों कर्नाटक के रहने वाले हैं। तो वहीं संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वालों की पहचान नीलम और अमोल शिंदे के रूप में हुई।।