Parliament Security Breach: आईबी ने संसद में सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में चार लोगों से की पूछताछ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 दिसंबर 2023): इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी नए संसद भवन पहुंच गए हैं। जहां बुधवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक हुई। आईबी की एक टीम ने सागर शर्मा और मनोरंजन से पूछताछ की है। वे कथित तौर पर संसद में शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से फर्श पर कूद पड़े।

अधिकारी ने कहा, “हम उनकी पृष्ठभूमि की जांच कर रहे हैं। सागर शर्मा मैसूर के मूल निवासी हैं और बेंगलुरु के एक विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग कर रहे हैं, जबकि दूसरा व्यक्ति मनोरंजन भी मैसूर से है।”

अधिकारी ने बताया कि आईबी की एक टीम स्थानीय पुलिस के साथ विस्तृत जांच के लिए हिरासत में लिए गए लोगों के घरों पर पहुंच गई है। अधिकारी ने कहा कि “उनके फोन खरीद लिए गए हैं और उनसे किसी संगठन से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गई है। उनके पास से बरामद लिखित सामग्री को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।”

वे कई एजेंसियों के संपर्क में हैं जो संसद में सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिए गए सभी चार लोगों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मैदान में हैं। अधिकारी ने कहा कि “हमने उन सभी जांच बिंदुओं के सीसीटीवी खरीदे हैं, जहां से वे दर्शक दीर्घा में प्रवेश करने से पहले पार हुए थे।”