टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 दिसंबर 2023): लोकसभा में बुधवार की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दो अज्ञात व्यक्ति गैलरी से दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए, जिसके बाद हल्का हंगामा हुआ। दोनों ने सदन में कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति बैंचों पर कूद रहा है। तो वहीं कई सांसदों ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है।
इस पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि “दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है।”
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि “यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था। जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।”