टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 दिसंबर 2023): संसद भवन की सुरक्षा में आज बड़ी चूक की घटना सामने आई है। दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों ने संसद परिसर में छलांग लगा दी इसके बाद सांसदों द्वारा उन दोनों को धर दबोच लिया गया। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
वहीं संसद भवन के बाहर बुधवार सुबह कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। संसद की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के जवानों ने दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों में एक महिला और एक पुरुष थे। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि आज ही के दिन 2001 में संसद पर आतंकी हमला हुआ था।।