टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को आठवां दिन है। शीतकालीन सत्र के आठवें दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुड्स एंड सर्विस टैक्स सेकंड संशोधन बिल 2023 लोकसभा में पेश करेंगी। तो वहीं टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव पोस्ट ऑफिस बिल 2023 पेश करेंगे।
संसद सत्र से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने सीईसी बिल पर कहा कि “चुनाव आयोग पूरी तरह स्वायत्त होना चाहिए, आज चुनाव आयोग सरकार के नियंत्रण में हैं। हम भारत का हिस्सा हैं, हमारे साथ इंसाफ कीजिए। जब बाकी राज्यों में चुनाव करा सकते हैं तो हमारे यहां चुनाव क्यों नहीं कर सकते।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर पर कहा कि “75 वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश राज्य बन गए हैं लेकिन राज्य कभी भी केंद्र शासित प्रदेश नहीं बने। फिर जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश क्यों है? राज्य का दर्जा बहाल क्यों नहीं किया जा रहा है?”
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को शुरू हुआ है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है। इस शीतकालीन सत्र में कुल 15 बैठकें होनी हैं।