टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 दिसंबर 2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी ने आज सोमवार को सिविल लाइंस के सरकारी स्कूल में एक विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज सरकारी स्कूल के ऑडिटोरियम ने मल्टीप्लेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि “हम कहते थे कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग ने प्राइवेट स्कूल को पीछे छोड़ दिया। लेकिन आज कह सकते हैं कि सरकारी स्कूल के ऑडिटोरियम ने मल्टीप्लेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने लाखों बच्चों को लेकर जो सपना देखा था। आज वो साकार हो रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “पहले सरकारी स्कूलों के बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी देखने को मिलती थी। लेकिन आज सरकारी स्कूल के बच्चों ने जिस तरह से कल्चरल परफॉर्मेंस दी है। उससे कहा जा सकता है कि आने वाले सालों में इन बच्चों का नाम हम हेडलाइंस में देखेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद जिन्होंने शिक्षा को पहली प्राथमिकता बनाया।”