दिल्ली के इन इलाकों में मंगलवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित, इमरजेंसी में यहां करें कॉल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 दिसंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 12 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, नांगलोई डब्ल्यूटीपी के तहत मेसर्स एनडब्ल्यूएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निवारक रखरखाव के रूप में एचटी पैनल सर्विसिंग के लिए दिनांक 12 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कई क्षेत्रों और कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, नांगलोई, मुंडका सहित आसपास की कॉलोनियां, हिरन कुदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह की कॉलोनी, मछली बाजार बूस्टर कमांड क्षेत्र कालोनियां, विकास नगर कालोनियों का समूह, उत्तम नगर कालोनियों का समूह और मटियाला क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झारौदा गांव, मित्रांव गांव, गोपाल नगर कालोनियों का समूह, सभी निकटवर्ती कालोनियों के साथ सैनिक एन्क्लेव, चावला गांव, बदुसराय, दौलतपुर, हसन पुर, खरखरी, झुलजुली उज्वारावता, समसपुर, जाफर पुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिक पुर, मुंढेला खुर्द और कलां, बकर गढ़ काजीपुर ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आसपास के गांवों और कॉलोनियों में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर कर रख लें और पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड के केंद्रीय कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर सकते हैं।

दिल्ली जल बोर्ड ने क्षेत्र संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। नांगलोई, मुंडका, निहाल विहार, रनहोला के लिए हेल्पलाइन नंबर 8527995819, 8527995817 जारी किया है। इसी तरह दिचाऊं कलां, झारोदा, सैनिक विहार के लिए हेल्पलाइन नंबर 8527995818, 18001217744; विकास नगर, उत्तम नगर के लिए हेल्पलाइन नंबर 9650291433, 8800895705, 18001217744; मछली बाज़ार बूस्टर क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-25174140; दौलतपुर यूजीआर मटियाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव और कॉलोनियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9650288663, 9289891057; मटियाला क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 9650290874, 9650806927 जारी किया है।