टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 दिसंबर 2023): कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को आखिरकार शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। इस मामले पर सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है। एक तरफ जहां सत्तापक्ष के नेता एथिक्स कमिटी की सिफारिश के बाद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने के फैसले को सही ठहरा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता इसकी आलोचना कर रहे हैं।
महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि “सरकार केवल उनके बारे में सकारात्मक बातें सुनना चाहती है। अगर कोई सकारात्मक बातें बोलता है तो वह बोलना जारी रख सकता है, और अगर कोई उनके खिलाफ बोलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन अगर उनसे (सरकार से) सवाल नहीं पूछे जाएंगे तो यह देश के लोगों के लिए नुकसान होगा।”
बता दें कि शुक्रवार को संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ध्वनिमत से एक प्रस्ताव पारित करके महुआ मोइत्रा को संसद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया।